कानपुर । हथकरघा वस्त्रोद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार बराबर प्रयासरत है और दर्जनों योजनाएं संचालित हो रही हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाकर बुनकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं। यह बातें कानपुर परिक्षेत्र के प्र.सहायक आयुक्त हथकरघा देवेश शुक्ल ने शनिवार को हथकरघा उद्योग से जुड़ी जानकारी देते हुए कही। हथकरघा वस्त्रोद्योग के जीटी रोड कबीर भवन कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस में बुनकरों को केन्द्रीय योजनाओं, पावरलूम योजनाओं, विपणन की समस्यायों पर विस्तार से चर्चा की गई। नई गारमेंट पालिसी 2017 के कार्यान्वयन में आ रही विभिन्न समस्यायों व उनके निराकरण व विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं पर प्र.सहायक आयुक्त हथकरघा देवेश शुक्ल द्वारा विस्तार से बताया गया व उनके स्टाफ ब्रजेश सिंह अतुल गंगवार पावरलूम निरीक्षक, सुधीर मौर्य एवं संजय पांडे द्वारा हथकरघा बुनकरों की समस्याओं को ध्यान से सुना गया और निराकरण किया गया। सहायक आयुक्त द्वारा बुनकरों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। बुनकरों को प्रधानमंत्री हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण वितरण के लिए आवेदन भरवाये गए तथा उनके शीघ्र स्वीकृति के लिए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक से अनुश्रवण करने का आश्वासन भी दिया गया। शिविर में भारी मात्रा में बुनकरों द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई गई। बुनकर प्रतिनिधि के रूप में परवेज, मो. शमीम, मेराज, अशोक कुमार एजाज अहमद द्वारा भी अपने विचार व जिज्ञासायें व्यक्त की गई।
हथकरघा वस्त्रोद्योग से जुड़ी योजनाओं की दी गई जानकारी