नयी पहल परिवार समिति ने ७५ वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टाटमील क्षेत्र के ग़रीब बच्चों के उन्नति को देखते हुए सम्मान समारोह और खाना-पान का समान वितरित किया इस मौक़े पर समिति के संस्थापक विमल शाह के साथ अरुण पाठक ,लखन लाल ओमर , अंकुर गुप्ता जी ,सन्तोष कुमार त्रिपाठी , डी के पाण्डेय आदि सदस्य मौजूद रहे ।
7 5वें स्वतंत्रता दिवस पर नयी पहल परिवार समिति ने बच्चों को सामान वितरित किया