कानपुर , मदरसा जामिया अशरफुल मदारिस गदियाना कानपुर में एक ताजियती प्रोग्राम आयोजित हुआ जिस की सदारत आल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दी याना ने की जिस में आल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल के मीडिया प्रभारी मो शाह आजम बरकाती के इंतिक़ाल पर गहरे रंजो गम का इजहार किया गया और नात ख्वानी,क़ुरान ख्वानी,फातिहा ख्वानी व दुआए मगफिरत का एहतेमाम किया गया मौलाना अशरफी ने कहा बरकाती साहब सादा मिज़ाज,नेक दिल और बहुत ही मिलन सार शख्स थे लगभग 18 साल तक काउंसिल के मीडिया प्रभारी रहे काउंसिल को पॉपुलर बनाने में उनका बड़ा योगदान था जब 6 रजब उर्स ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर छुट्टी के मुतालबे का आगाज़ किया गया था उस वक़्त सब से पहले काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रेस क्लब में शरीक थे सोशल मीडिया में काउंसिल के तमाम कामों को बखूबी अंजाम देते रहे,शराब के खिलाफ तहरीक,सबील लगाने का एहितेमाम,हरियाली मुहिम,गरीबों की मदद,गरीब बच्चों को बस्ता व किताबें फराहम कराने,मरीजों को फल तकसीम करने और काउंसिल के तमाम प्रोग्रामों में शामिल रहते थे बरकाती साहब का इंतकाल आल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल व शहर कानपुर और जमाते अहले सुन्नत के लिए बहुत बड़ा खसारा है मौला तआला अपने हबीब पाक के सदके में मरहूम के दर्जात में बुलंदियां अता फरमाए और उनकी अहलिया व अहले खानदान व अजीजो अकारीब को सब्र अता फरमाए खुसूसी दुआ पर महफ़िल का इख्तिताम हुआ जिस में प्रमुख रूप से खुर्शीद आलम मिंबर काउंसिल, हाफ़िज़ अख्तर रजा, कारी मो आज़ाद अशरफी,इमाम मस्जिद महाराजपुर,हाफ़िज़ मसूद रजा इमाम अक्सा जामा मस्जिद गद्दीयाना,हाफ़िज़ मो अरशद अशरफी इमाम हसन हुसैन मस्जिद सनिगावां कालोनी,हाफ़िज़ नियाज़ अशरफी इमाम नूरी मस्जिद श्याम नगर,हाफ़िज़ मो मुश्ताक आदि उपस्थित थेv