कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एएनएम आशा बहु की एक बैठक एमटीसी बिरहाना रोड में हुई बैठक में लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस हरीश तिवारी मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबंधन अनिल यादव लैब टेक्नीशियन ने अपने विचार व्यक्त किया लखन शुक्ला ने बताया कोरोना को लेकर लोगो में निश्चिंतता होना खतरनाक हो सकता है कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ हमे मास्क का प्रयोग करते रहना चाहिए इस समय कोरोना के साथ एक और खतरनाक बीमारी घेर रही है। जिसका नाम म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस है इसके मामले कम हैं ,लेकिन ये बेहद खतरनाक बीमारी है. इस बीमारी की वजह से नाक, साइनस,आंखों व फेफड़ों में एक तरह का फंगल इंफेक्शन हो जाता है. इंफेक्शन बढ़ने पर आँख की रोशनी जाने का खतरा रहता है। इतना ही नहीं मामला ज्यादा गंभीर होने पर यह फंगल इंफेक्शन दिमाग तक में फैलने लगता है जब भी आप बाहर निकलते है तो सड़क पर व आपके क्षेत्र में सड़क पर चलने वाले लोग मास्क का प्रयोग करे घर की महिलाओ व बच्चो को विशेष जागरूक करने की जरूरत है कोरोना से बचाव ही उसकी दवा है वेक्सीन की दोनों डोज समय पर लगने के साथ मास्क सोशल डिस्टेंसिंग व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है इस अवसर पर लखन शुक्ला अनिल यादव पूजा सिंह अमरावती मोनिका ललन तिवारी अमन शुक्ला रेखा माधुरी संध्या रामश्री आदि उपस्थित रहे।v
जब सब मिलकर काम करेंगे तभी कोरोना हारेगा