कानपुर। आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौंसिल दे मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाह आज़म बरकाती आज 7 जुलाई को लंबी अलालत के बाद इंतकाल ए पुर मलाल हो गया है। (इन्ना लिल्लाहे वइन्ना इलैहि राजेऊन ) आज़म बरकाती नेक दिल इंसान, रोज़ा नमाज़ के पाबंद, ग़रीब परवर, कौम व मिल्लत के हमदर्द, समाजी खिदमतगार, मिलनसार शख्शियत के मालिक थे।
आज़म साहब शहर की कई तंज़ीमों से जुड़े थे जिनमे वो इन तंज़ीमों के सभी प्रोग्रामों में हमेशा पेश पेश रहते थे। खासकर नशर व इशाअत की ज़िम्मेदारी इन्ही के कंधे पर रहती थी और मीडिया में अच्छी पकड़ होने के सबब तमाम रिपोर्टर्स इन्हें हाथो हाथ लिए रहते थे।
मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गदियाना व कौमी सदर ऑल इंडिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल ने गहरे रंजो गम का इज़हार करते हुए बरकाती साहब के अहले खाना और मोहिब्बीन से ताज़ीयत पेश करके दुआ की है कि अल्लाह तआला मरहूम की मगफिरत फरमा कर जन्नतुल फिरदोस में आला मक़ाम अता करें और घरवालों को सब्रे जमील अता फरमाए ।