कानपुर, रोटरी क्लब कानपुर एलिट इंडियन आइडल एकेडमी द्वारा संयुक्त रुप से स्वर्गीय पदम श्री श्री नीरज वाह मोहम्मद रफी साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्हीं के गीतों वह कंपोजिंग के गाए गानों का एक कार्यक्रम कल दिनांक 31 जुलाई कोसा या 9:00 बजे इंडियन आइडल एकेडमी परिसर काकादेव में आयोजित किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान नवागंतुक गायक व गायिका अपने गीतों के माध्यम से दोनों महान कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे यह वार्ता रोटरी क्लब कानपुर एलिट के अध्यक्ष रो अनुराग पांडे व सचिव रो प्रीति बग्गा ने प्रेस से बताइ.
वार्ता करते हुए क्लब के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि रोटरी क्लब कानपुर एलिट द्वारा हमारी खत्म हो रहे लोक कला को सासम्मान पुनः स्थापित करने हेतु दिनांक 1 अगस्त को प्रमोट कल्चर के नाम से लोक कलाओं से संबंधित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें अपनी-अपनी विधा के माहिर पांच लोक कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा वाह उनको प्रोत्साहन राशि भी क्लब द्वारा दी जाएगी ऐसे कार्यक्रम वर्ष पर्यंत अनवरत रोटरी क्लब कानपुर एलीट आयोजित करेग
वार्ता में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष ऋचा अग्रवाल पूर्व सचिव नैना सिंह दीपाली गर्ग व अमित अग्रवाल सहित कार्यक्रम संयोजक रो अश्वनी दीक्षित भी उपस्थित रहे!