शिव शक्ति सेवा समिति ने पित्र विहीन कुमारी अराधना पाण्डेय को जुडिशरी की आनलाइन क्लास करने के लिए सहयोग के लिए एक कम्प्यूटर ( CPU ,UPS,Monitor, keyboard, Mouse) उपलब्ध कराया ।
इस अवसर मुख्य अतिथि डेन कम्पनी के चेयरमैन संजीव दीक्षित मे समिति की प्रसन्शा की कि बेटी पढाओ बोलते बहुत लोग है पर आगे नही आते है पर शिव शक्ति सेवा समिति इस पर कार्य कर रही है ।
श्री संजीव दीक्षित मे बेटी अराधना को एक वर्ष का निशुल्क नेट पैकज उपलब्ध कराया ।
इस अवसर पर समिति के सदस्य डाक्टर प्रवीण सारस्वत, डाक्टर मोहनकृष्ण मिश्र, अभय गुप्त वा सचिव अजय शंकर दीक्षित उपस्थित थे ।