कोरोना महामारी में कोविड-19 ग्रसित मृतक लोगों की आत्म शान्ति हेतु सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
कानपुर, समाज कल्याण सेवा समिति (पंजी0) के तत्वावधान में दिन बुधवार, स्थान कामरेड राम आसरे पार्क बड़ा चौराहा, कानपुर में कोरोना महामारी में कोविड-19 ग्रसित मृतक लोगों की आत्म शान्ति हेतु सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सभी समुदाय के गणमान्य लोगों ने शिरकत कर पुष्प अर्पित करते हुये मोमबत्तियां जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने वक्तव्यों में कोरोना के कारण शहर में उत्पन्न हुयी भयावह स्थिति का वर्णन करते हुये अकाल के काल की गोद में मृतक कोरोना ग्रसित 1738 लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन निषाद, कार्यक्रम संयोजक अनिल जायसवाल एवं कार्यक्रम आयोजक धनीराम पैंथर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जब कभी शहर में कोई आपदा आये तो नगर वासियों को एकजुटता दिखाकर मदद के लिये आगे आना चाहिये, जैसा कि कोरोना काल में लोगों ने सबकुछ न्योछावर करते हुये सराहनीय कार्य किये हैं। सभी धर्म के लोगों ने अपने धर्मानुसार प्रार्थना करते हुये कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवनीश सलूजा, पादरी सैमुअल सिंह सरदार हरविन्दर सिंह लार्ड, नरेन्द्र सिंह (पिन्टू ठाकुर), डा० वी०के० पाण्डेय, राजीव बोहरा, राजेश अध्यापक, शैलेन्द्र कुमार, कुमार सुन्दरम, दीपू यादव, प्रदीप यादव, नीलम चौरसिया, विनोद पाल, पास्टर सैमुअल सिंह, राजेन्द्र कुरील, विजय सागर, विपिन चौधरी, रोशन साहू, वीरेन्द्र कुमार, रामू, बाबूराम पहलवान, जितेन्द्र कुमार, उमेश पैंथर, आशीष गुप्ता, पास्टर रवि, हाजी इम्तियाज, आदि लोग मौजूद रहे!v