उन्नाव l गंजमुरादाबाद के जौकनगर मैदान में चले तीन दिवसीय गंजमुरादाबाद क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच खेलने के बाद समाप्त हो गया। फाइनल मैच में गंजमुरादाबाद की टीम को 14 रनों से हराकर गंजजलालाबाद की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
गंज मुरादाबाद के जौकनगर मैदान में आयोजित किए गए गंजमुरादाबाद क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन दो मैच खेले गए। जिसमें सेमी फाइनल मैच अंसारिया बी गंजमुरादाबाद और हाइटेक कानपुर के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए हाइटेक कानपुर की टीम ने 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 100 रन बनाए। जबकि अंसारिया बी गंजमुरादाबाद की टीम ने बिना विकेट गवाए 5.5 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। जिससे अंसारिया बी गंजमुरादाबाद की टीम 10 विकेट से ही सेमीफाइनल मैच जीत लिया। दूसरी और फाइनल मैच अंसारिया बी गंजमुरादाबाद और गंजजलालाबाद की टीम के साथ खेला गया। जिसमें टॉस अंसारिया बी गंजमुरादाबाद ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गंजजलालाबाद की टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 100 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अंसारिया बी गंजमुरादाबाद की टीम 8 ओवर में 4 विकेट खोकर मात्र 86 रन बना पाई। जिससे गंजजलालाबाद की टीम ने 14 रनों से अंसारिया बी गंजमुरादाबाद को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस मैच में गंजजलालाबाद की टीम से आसिफ खान ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। जिन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
टूर्नामेंट के आयोजक लालू अख्तर और जियाउर्रहमान ने विजेता टीम गंजजलालाबाद को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जबकि उपविजेता टीम को 7 हजार रुपये का पुरस्कार दिया कमेंट्री का जिम्मा जियाउररहमान व कदीर ने संभाला स्कोरिंग तौसीफ आलम ने की अम्पायरिंग जैद अंसारी व बिलाल ने की!u