जौहर एसोसिएशन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण



कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर अजीतगंज कालोनी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने अपने हाथों से वृक्षा लगाकर पर्यावरण को मानव जाति के लिए पर्यावरण के फायदे बताए और पेड़ लगाने व पेड़ से होने वाले लाभ को बताकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के जागरूक किया। 
प्रदेश उपाध्यक्ष रईस अन्सारी राजू ने कहा कि वर्ष 2018 मे जौहर एसोसिएशन द्वारा अजीतगंज में लगाए गए पेड़ आज फलफूल रहे हैं और छांव व आक्सीजन दे रहे हैं। 
आज लगाए गए पेड़ो का संरक्षण कर उन्हें भी बड़ा होने तक पूरी देखभाल की जाएगी। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,रईस अन्सारी राजू, मौलाना हस्सान कादरी, मोहम्मद इलियास गोपी, मोहम्मद मोहसिन सिद्दीकी, शारिक इकबाल, शहनावाज़ अन्सारी, असद सफी, आरिफ अन्सारी मिन्टू आदि मौजूद रहे।