मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी के हाथों पटकापुर में राशन किट का वितरण

मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी का शुरू किया हुआ सिलसिला अब भी जारी


कानपुर:- कोरोना वायरस से बचाव के लिये पिछले साल से देशभर में जारी लाकडाउन और कोरोना कफर््यू के कारण रोज़ाना कमाने वाले और मजदूर वर्ग की आर्थिक स्थिति अत्यन्त गम्भीर है। ऐसे हालात में जमीअत उलमा शहर कानपुर के द्वारा नगर अध्यक्ष डा0हलीमुल्लाह खां की सरपरस्ती और महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी की निगरानी में गरीबों, यतीमों, बेवाओं और ज़रूरतमंदों की विभिन्न रूपों में मदद का सिलसिला बराबर जारी है। इस उद्देश्य से पटकापुर के लारी पार्क में सैकड़ों ज़रूरतमंद ग़रीबों और पात्रों को आटा,चावल, दाल, तेल, शक्कर, चायपत्ती, पिसे हुए मसालों पर आधारित किटें नगर अध्यक्ष डा0हलीमुल्लाह खां और महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने पदाधिकारियों और क्षेत्र के संभ्रात लोगों की उपस्थिति में वितरित किया। राशन किट वितरण से पहले महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने कहा कि 22 मार्च 2020 में जब से लाकडाउन लगा, उस वक़्त जमीअत उलमा यूपी के अध्यक्ष और पूर्व क़ाज़ी ए शहर कानपुर हज़रत मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी के दौर से लोगों को राहत पहुंचाने का शुरू किया गया सिलसिला अब तक अल्लाह के करम से जारी है। उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीनों में रमज़ान के पहले रमज़ान किट, ईद के अवसर पर ईद किट का सिलसिला चला, इसके बाद फिर जमीअत उलमा के द्वारा अब तक पूरे शहर में 6 हज़ार परिवारों तक पका हुआ खाना, कच्चे राशन किटों की तक़सीम और यथासम्भव ज़रूरतमंदों की मदद की जा चुकी है। राशन किट तक़सीम करने के दौरान नगर अध्यक्ष डा0हलीमुल्लाह खां और महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अबदुल्लाह क़ासमी के साथ मस्जिदे नूर पटकापुर के इमाम मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी, जमीअत उलमा यूपी के सचिव क़ारी अबदुल मुईद चैधरी, मस्जिद फूलबाग़ के इमाम हाफिज़ मुहम्मद रेहान, मौलाना मुहम्मद ताहिर, क़ारी बदरूज्ज़मां कुरैशी, हाफिज़ हारून, ऐजाजुल हसन, अनवार अहमद, कामरान, मो0 इरफान, अदनान, ज़ीशान, नजीब के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।