पर्यावरण संतुलन स्थापित रखने में वृक्षों की भूमिका महत्वपूर्ण:- मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी

मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी की निगरानी में जमीअत उलमा कानपुर का वृक्षारोपण अभियान जारी


कानपुर:- जमीअत उलमा शहर कानपुर के द्वारा जारी वृक्षारोपण अभियान के तहत रोज़ाना शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण का सिलसिला बराबर जारी है। जमीअत उलमा शहर कानपुर के अध्यक्ष डा0 हलीमुल्लाह खां के संरक्षण और महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी की निगरानी में जारी वृक्षारोपण अभियान के तहत पटकापुर एवं तारघर रोड पर पौधरोपण किया गया।
लारी पार्क पटकापुर में पौधे लगाने के बाद जमीअत उलमा कानपुर के सचिव मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी ने मौजूद लोगों को पर्यावरण संतुलन को स्थापित रखने में वृक्षों के महत्व के बारे में बताया। उन्होेंने कहा कि वृक्षारोपण से ना केवल पर्यावरण संतुलन बाक़ी रहता है बल्कि यह सद्क़ा ए जारिया भी है। जब तक वृक्ष की छांव, फल या किसी अन्य तरीके़ से लोग लाभ प्राप्त करेंगे, वृक्ष लगाने वाले को सदक़ा मिलता रहेगा। मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी ने बताया कि पूर्व क़ाजी ए शहर कानपुर हज़रत मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी के सुपुत्र और जमीअत उलमा कानपुर के महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी की निगरानी में चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करना भी है। पौधे लगाने के दौरान मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी के साथ ऐजाजुल हसन, अब्दुर्रहमान, फराज़, अदनान, काशान फैज़ी के अलावा अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।