कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के नेतृत्व में आज जनता को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में होल्डिंग के माध्यम से पब्लिक में प्रशासन का सहयोग करने की अपील और कोरोना से कैसे निपटा जाए क्या बचाव किए जाएं इसकी जागरूकता के लिए बोर्ड लगवाने का कार्य प्रारंभ किया आज कल्याणपुर थाने के सामने से बोर्ड लगाकर इस अभियान को प्रारंभ किया गया इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि इस कोरोना महामारी के कारण हम लोगो नुकसान बहुत हुआ है ।सैनिटाइजर से हाथ साफ करें बार-बार हाथों को धोए तथा खांसते छीकते समय मुंह में रुमाल आदि लगा दें ताकि सामने वाले व्यक्ति के सामने कीटाणु ना पहुंचने पाए तथा आप लोगों से अपील है कि प्रशासन की मदद करें अपनी मदद करें जब आप ही नियमों का पालन करेंगे तो कोविड रूपी कीटाणु कतई हमारे शरीर में नहीं आ पाएगा और यह बीमारी हमको नहीं हो सकती और हम इस बीमारी से मुक्त रहेंगे जितना हो सके बाजारों में ना जाएं आवश्यकता पड़ने पर ही निकले और मास्क लगाकर निकले और दुकानदार भाई भी अपनी दुकानों पर मार्क्स लगाए रहे तथा उन ग्राहकों को ही सामान दे जो मास्क लगा कर आए ना मास्क लगाकर आने वालों को अपनी तरफ से सामान के साथ एक मास्क फ्री में भेंट करें तभी जिंदगी का बचाव संभव है क्योंकि कोविड से लड़ाई तभी लड़ी जा सकती है जब हम अपने बचाव को मानेंगे और बचाव करते रहेंगे
इस अवसर पर अंकित गुप्ता राजेंद्र गुप्ता पवन त्रिपाठी पीयूष त्रिपाठी पवन बाजपेई रमन द्विवेदी आशीष यादव जागृत मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।v