शहर के 127 स्थानों पर हुई ग्रैंड चेकिंग, सड़क पर उतरे पुलिस आयुक्त



कानपुर । वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू कर्फ्यू का सही से पालन कराने व अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए रविवार को शहर के 127 स्थानों पर ग्रैंड चेकिंग की गई। पुलिस आयुक्त से लेकर दोनों अपर पुलिस आयुक्त भी सड़कों पर उतरे और भारी फोर्स के साथ अलग—अलग जगहों पर सघन चेकिंग की गई। चेकिंग से पहले एसीपी और थाना प्रभारियों ने कर्मियों को प्रभावी चेकिंग का प्रशिक्षण भी दिया। पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए और कोरोना कर्फ्यू का सही से पालन कराने के लिए रविवार को सुबह तीन बजे से ग्रैंड चेकिंग शुरु की गई। करीब दो घंटा से अधिक समय तक शहर के अलग—अलग 127 स्थानों पर भारी फोर्स के साथ चेकिंग अभियान को चलाया गया। इस दौरान प्रत्येक वाहन को रोककर परखा गया कि कहीं कोई अवैध सामग्री तो नहीं जा रही है। इसके साथ ही यह भी देखा गया कि कर्फ्यू का पालन हो रहा है कि नहीं। लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया गया और हर हाल में मास्क लगाने का निर्देश दिया गया। चेकिंग के दौरान सभी थानों का अधिक से अधिक फोर्स लगा रहा। सड़कों पर दोनों अपर पुलिस आयुक्त भी उतरें और हर प्वाइंट पर बैरियर, वाहन, टार्च, चमकीली जैकेट, आदि उपलब्ध थे। चेकिंग के पहले सभी कर्मियों को सुरक्षित व प्रभावी चेकिंग का प्रशिक्षण एसीपी व एसएचओ द्वारा कराया गया। बताया कि सड़कों पर बहुत ही कम लोग निकलते दिखे और आगे भी ऐसी ही ग्रैंड चेकिंग होती रहेगी। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में घूमें अपर पुलिस आयुक्त अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि ने भी शहर के कई इलाकों में घूम—घूमकर चेकिंग अभियान का जायजा लिया। इस दौरान चमनगंज, हलीम कॉलेज चौराहे आदि पर इलाकाई पुलिस के साथ लॉक डाउन पाबंदी की स्थिति को देखा। उन्होंने सख्ती से क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराए जाने के निर्देश मातहतों को दिए। कहा, कड़ाई के साथ कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए शासन के आदेशों को पालन लोगों को कराए। चोरी—छिपे दुकानें खोलने वालों से सख्ती से निपटे और लोगों को जागरूक करें कि अभी खतरा टला नहीं है। सावधानी बरतें और आवश्यक हो तभी घरों से निकले। नियमों को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर पाबंदी का पालन कराएं। s