कोरोना जैसी त्रासदी महामारी से शहर की जनता को राहत पहुंचाने के लिए समाजवादी पार्टी ने SOS_Akhilesh हेल्पलाइन शुरू की। :डॉ इमरान


कानपुर, कोरोना जैसी त्रासदी से शहर की जनता को राहत पहुंचाने के लिए समाजवादी पार्टी ने SOS_Ahkilesh हेल्पलाइन शुरू की इसको कोरोना त्रासदी में हम में से कई परिवारों ने अपने लोगों को खोया है रोना वायरस हवा की बीमारी ने सड़कों पर मौका तांडव मचा रखा है ऐसे बुरे वक्त पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर हर समय शहर की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने के लिए हर वक्त तैयार खड़ी है। डॉ इमरान आगे आगे बताया कि कोरोना जैसी महामारी से पीड़ित जनता को यदि कही कोविड-19 दवाइयां नहीं पहुंच पा रही हो. 2 यदि कहीं किसी मरीज को अलग-अलग क्षेत्रों के वरिष्ठ डॉक्टरों की फ्री सलाह चाहिए हो तो. 3 यदि कोविड-19 नान कोविड-19 के मरीजों को भर्ती कराना हो तो 4 यदि कोविड-19 मरीजों को भोजन की व्यवस्था करनी हो तो यदि करो ना मरीजों का अंतिम संस्कार के  लिए वा 6यदि किसी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी हो तो पूरा करने के लिए तो लिखिए SOS_akhilesh और व्हाट्सएप मैसेज इस नंबर पर 9198777996 पर मैसेज भेजें। डॉ इमरान ने हेल्पलाइन सेवा के लिए एक 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है इस कमेटी में अभिषेक गुप्ता मोनू सुभाष द्विवेदी श्रेष्ठ गुप्ता टिल्लू जायसवाल निजाम कुरेशी टीम के सदस्य होंगेv