ऐ अल्लाह बस अब रहम कर दे


कानपुर 19 मई मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम उर्स हजरत ख्वाजा उस्मान हारुनी (रह०अलै०) व हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की छठी शरीफ खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज में मुल्क से कोरोना वायरस से निजात व दहशतगर्द का सरदार इज़रायल को तबाह करने की दुआ के साथ सादगी से मनाया गया।

खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) में उर्स हज़रत ख्वाजा उस्मान हारुनी व हर महीने होने वाली गरीब नवाज़ की छठी शरीफ की शुरुआत तिलावते कुरानपाक के साथ हुई। ख्वाजा उसमान हारूनी व गरीब नवाज़ की बारगाह में इत्र गुलाब व संदल पेश किया गया गरीब नवाज़ जिंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद या मोईन हक मोईन के नारे बुलंद किये गये। 

गरीब नवाज़ की शान मे मेरे गमों की तुझको खबर या गरीब नवाज़, उठा दे मुझपे करम की नज़र गरीब नवाज़, तु मेरे दिल मे नही रुह मे रहता है, मै तुझे छोड़़कर किधर जाऊँ या गरीब नवाज़। छठी शरीफ की नज़र सिज़रा पढ़ सलातो सलाम पेश कर दुआ हुई दुआ में अल्लाह से हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), अहले बैत  गरीब नवाज़ के सदके मे मुल्क सूबे व शहर को कोरोना वायरस के कहर से बचाने, दहशतगर्द का सरदार इज़रायल को नेस्नाबूत कर, मस्जिद ए अक़्शा व फिलिस्तीनीयों की हिफाज़त करने की खुसूसी दुआ की।

दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाजी गौस रब्बानी, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, परवेज़ आलम वारसी, मोहम्मद आमिर, परवेज़ आलम सिद्दीकी, मोहम्मद हफीज़,आफताब अहमद वारसी, जुबैर इदरीसी, एजाज़ रशीद, मोहम्मद मोहसिन, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।