नम आंखों के साथ किसानों के मसीहा को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय लोकदल के तत्वाधान में आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की अध्यक्षता में बादशाही नाका स्थित प्रांतीय प्रवक्ता सुरेश गुप्ता के कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा और हवन पूजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमिताभ बाजपेई रहे। जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के निधन से देश में शोक का माहौल है। किसानों की हक की लड़ाई लड़ने वाला किसानों का मसीहा इस दुनिया से चला गया है। श्रद्धांजलि सभा में सभी ने चौधरी अजीत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तथा चौधरी अजीत सिंह की आत्मा की शांति के लिए हवन पूजन किया गया। विधायक अमिताभ बाजपेई ने मांग की केंद्र सरकार से की किसानों की मांगों को पूरा किया जाए यही चौधरी अजीत सिंह के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी सरकार की तरफ से। क्योंकि चौधरी अजीत सिंह किसानों की हक की लड़ाई हमेशा लड़ा करते थे। कार्यक्रम में आए हुए सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए उनके जीवन पर। कार्यक्रम में कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। मुख्य रूप से उपस्थित विधायक अमिताभ बाजपेई, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, सुरेश गुप्ता, नरेंद्र यादव शाकिर अली, पुन्य जैन आदि लोग मौजूद रहे।v