ईद राशन किट व नए कपड़े पाकर खिल उठे चेहरे


क़ौमी,मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन उ.प्र.के तत्वाधान में ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को इस नाज़ुक वक्त में उन घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा हैं उन मुस्तहक और ज़रूरतमन्द परिवार के लोगों की खिदमत के लिए शहर के अलग अलग इलाकों मे व कानपुर देहात मे हर साल की तरह इस साल भी राशन का सामान जिसमे आंटा, दाल, चावल, तेल, चना, नमक, शकाकर, सिवईं बाटी l इस नाज़ुक वक्त मे ग़रीबों, बेवाओं, मिस्कीनो का भी ख्याल रखा जाए,अपने पड़ोस,मोहल्ले व रिश्तेदारों का भी रमज़ानुल मुबारक के इस मुकद्दस महीने में ख्याल रखा जाए और ऐसे वक्त में इंसानियत की खिदमत करके अपने रब को राज़ी किया जाए। प्रोग्राम मे मुख्य रूप से एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती, मसूद अहमद, ज़ुबैर खान सक़लैनी, सय्यद फैज़ अज़ीज़ी, मोइन अहमद, मोहम्मद अलीम अशरफ चिश्ती,रियाज़ अन्सारी चिश्ती, सलाहुद्दीन, हाफिज़ मोनिस चिश्ती, मास्टर सुहेल अहमद, मोहम्मद अय्यूब, लेडीज़ विंग से नुसरत इरम चिश्तिया,सबा शहाब,फरज़ाना खान,अकीला बेगम आदि ने शिरकत की।v