सलिल विशनोई की मेहनत रंग लाई सीएम ने कमिश्नर को दिया आदेश


कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा करने शहर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जाते-जाते शहर को एक बड़ी सौगात दे गए जिसके चलते 24 वर्षों से बंद चाचा नेहरू अस्पताल फिर से चालू होगा जिसके लिए विधायक सलिल विशनोई की हुई वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने कमिश्नर को अस्पताल जल्द चालू करने के आदेश दे दिए हैं किसी समय एशिया का सबसे बड़ा बच्चों का चाचा नेहरू रहा है जो करीब 24 वर्षों से चिकित्सक व स्टाफ न होने के कारण बंद पड़ा है जिसे फिर से चालू कराने के लिए विधायक सलिल विशनोई ने मुहिम चला रखी है करोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए यह अस्पताल सबसे बेहतर साबित होगा जिसको चालू कराने के लिए उन्होंने एक सप्ताह पूर्व शासन का ध्यान आकर्षित कराया था।v