नबी की अजमत से समझौता नहीं महामंत्री महबूब आलम खान

 


कुल हिंद जमीअतुल आवाम के बैनर तले सैकड़ों उलेमा मस्जिद के इमाम शहर काजी साकिब अदीब के नेतृत्व में आए रोड पर सभा कर किया विरोध नरसिंहनंद सरस्वती के निंदनीय बयान को लेकर रूपम चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा सभा को संबोधित करते हुए शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब ने कहा कि पूरी इंसानियत के अलंबरदार दुनिया के सबसे अजीम रहनुमा हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने वाले यूपी के गाजियाबाद स्थित शिव शक्ति धाम डसना देवी मंदिर के पुजारी नरसिंहनंद सरस्वती की पुरजोर मजम्मत करते है महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा की नरसिंह आनंद जैसे लोग हिंदुस्तान के कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं देश मे नफरत का बीज बोल  रहे हैं जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता वक्ताओं ने अपने संबोधन में विरोध जताते हुए कहा कि केंद्र की सरकार और राज्य की सरकारों से सवाल है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती जिससे इनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं संविधान इस देश में रहने वाले तमाम वासियों को अपने मजहब की पैरवी की इजाजत देता है हम ऐसे सर पसंद लोगों की पुरजोर मरम्मत करते हुए यह मांग करते हैं। मुख्य रूप से इस्लाम खान आजाद कारी सगीर आलम हबीबी मौलाना शाह आलम मौलाना अबरार मौलाना गुलाम मुस्तफा मुफ्ती रफी अहमद अखलाक अहमद डेविड हाफिज कपिल हुसैन निजाम कुरेशी अयाज चिश्ती हाफिज दानिश शाहनवाज कादरी मो सादिक सिद्दीकी शब्बीर कानपुरी इस्लाम चिश्ती बबलू खान आदि।v