कानपुर, शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेल फेयर आर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा निसार अहमद सिद्दीकी की अगुवाई में मदरसा कादरिया अनवारुल उलूम रहमत नगर रावतपुर सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार शुक्ल कानपुर को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया जिसमें डासना मन्दिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने जो 2 अप्रैल 2021 को नई दिल्ली प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए पगंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के बारे में भ्रामक । असत्य वा अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए भारत ही नहीं विश्व के करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को भड़काने के साथ साथ भारत की एकता और अखंडता वा हिंदू- मुस्लिम भाई चारे को तोड़ते हुए देश प्रदेश वा कानपुर नगर की कानून व्यवस्था को बिगड़ने का प्रयास किया है। जिससे मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश है । जिसे किसी भी हाल में नज़र अंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
पैगंबरे इस्लाम ने धरती पर मानवता का संदेश देते हुए सभी धर्मो का आदर करने का संदेश देने के लिए जन्म लिया. उनके बारे में ऐसी शर्मनाक टिप्पणी भारत के शांतप्रिय नागरिक बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकते।उनका कृत्य क्षमा योग्य नहीं है हम हिंदोस्तान के संविधान में विश्वास करते हुए माननीय राष्ट्रपति महोदय से मांग करते है की ऐसे असामाजिक तत्वों जो देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा हो ऐसे असामाजिक तत्व नरसिंघानंद पर त्वरित देश द्रोह का मुकदमा लगा कर आवश्यक कार्यवाही की जाए जिससे हिदोस्तान में अमानो अमान के साथ साथ लोगो में संविधान के प्रति आस्था बनी रहे की मांग गई इस मौके मौजूद लोगों ने नरसिंहा नन्द मुर्दाबाद , गुस्ताख ए रसूल को फांसी दो, इस्लाम जिंदाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद,शहर का अमनो अमान जिन्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे!इस मौके पर मुख्य रूप से मौलाना जियाउर्रहमान कादरी मौलाना कसीरुददीन, मौलाना शमसेर, हाफिज शबनूर बरकाती, हाफिज सिराज बरकाती, हाफ़िज़ अहमद अली,, इमरान खान एडवोकेट,अब्दुल कलीम राजू, जाकिर अली, मुस्लिम आजाद ,अब्दुल हमीद, नफीस वारसी,सैय्यद नवाब अली, बाबू अली अंसारी, सरफराज खान,फजलुर्रहमान,अहमद रजा,सद्दाम हुसैन,हाजी सलाउद्दीन,हाजी शमीम बरकाती ,डा नसीम ,इजहार अहमद बचऊ, गुफरान सिद्दीकी,जमील.अहमद, मो आसिफ ,मो राशिद,अख्तर बरकाती, पप्पू भाई,सहबाज अहमद,मो रफीक, आलम मिस्त्री,आदि लोग मौजूद थे !v