शहर काजी ने कहा क्या देश का संविधान खत्म कर दिया गया


कानपुर - शहर काजी ने नरसिंहनंद सरस्वती के निंदनीय बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए  कहा कि पूरी इंसानियत के अलंबरदार दुनिया के सबसे अजीब रहनुमा हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने वाले यूपी के गाजियाबाद स्थित शिव शक्ति धाम डसना देवी मंदिर के पुजारी नरसिंहनंद सरस्वती की पुरजोर मरम्मत करते हुए शहर काजी कानपुर मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने कहा कि हमारे दिलों की धड़कन  हमारे अजीम पेशवा इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की शान में गुस्ताखी करना एक सोची समझी साजिश का हिस्सा लगता है जिससे मुल्क के मुसलमानों में उबाल पैदा हो जाए और वह एहतिजाज करें और फिरका परस ताकतों को मौका मिले शहर काजी ने कहा की नरसिंह आनंद जैसे लोग हिंदुस्तान के कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं देश मे नफरत का बीज बोल  रहे हैं जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता  दुनिया का कोई भी समाज इस बात की इजाजत नहीं देता कि किसी मजहब के गंभीर मामले पर कोई दखलंदाजी करें या उसकी मजहबी किताबों और मजहबी पेशवा की शान में गुस्ताखी करें क्योंकि इस ना जेबा हरकत से समाज में नफरत और अदावत बढ़ती है पिछले कुछ वर्षों में मजहबी नफरत फैलाने की गरज से लगातार इस तरह के मानसिक रोगियों के जरिए मुल्क के अमन अमान शांति खराब करने का मंसूबा बनाया जा रहा है फिरका परस्त ताकतें कभी हमारी आसमानी किताब कुरान मजीद, तो कभी पैग़ंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी,  कभी सहाबा, कभी अजवाजे मुताहरात, कभी अजान नकाब बुर्का, कभी मस्जिद मदरसा खानका दरगाह, को निशाना बना रहे हैं जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता उन्होंने केंद्र की सरकार और राज्य की सरकारों से सवाल किया कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती जिससे इनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं आखिर कब तक इस मुल्क के मुसलमानों को जिल्लत और रुसवाई बर्दाश्त करनी पड़ेगी क्या हमारा मुल्क का संविधान खत्म कर दिया गया है जो इस देश में रहने वाले तमाम वासियों को अपने मजहब की पैरवी की इजाजत देता है हम ऐसे सर पसंद लोगों की पुरजोर मरम्मत करते हुए यह मांग करते हैं कि इन जैसे गंदी मानसिकता रखने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई भी गंदी मानसिकता रखने वाला व्यक्ति किसी भी धर्म के महापुरुष या धर्म के बारे में गलत बयान बाजी ना करें

मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही
शहर काजी कानपुर महानगर