विपत्ति की स्थिति में स्वयं खाना बनाकर कोरोना पीड़ितों को घर घर खाना पहुंचा रहे हैं सच्चे देशभक्त


राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के तत्वाधान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया की अध्यक्षता में स्वयं खाना बनाकर स्वर्गीय इंदिरा गांधी जनकल्याण कैंटीन के माध्यम से कोरोना पीड़ितों व जरुरतमंदों को घर घर जाकर खाना पहुंचाया जा रहा है। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भावी महापौर प्रत्याशी विजय सिंह मर्तोलिया ने बताया कि कोरोना पीड़ितों के लिए स्वर्गीय इंदिरा गांधी जनकल्याण कैंटीन शुरू की गई है। जिसके माध्यम से कोरोना पीड़ितों व जरुरतमंदों को स्वयं खाना बनाकर घर घर खाना पहुंचाया जा रहा है। क्योंकि कई जगह देखने को मिला कि कोरोना पीड़ितों को आइसोलेशन में खाने की समस्या हो रही है। उनके घर वाले ही उनका साथ छोड़ रहे हैं। ऐसी भयानक स्थिति है। ऐसे पीड़ितों और जरुरतमंदों को स्वयं खाना बनाकर खाना घर घर पहुंचाया जा रहा है। वही आरोप लगाते हुए भावी महापौर प्रत्याशी विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा कि जब देश को सत्ता में बैठे नेताओं की सबसे ज्यादा जरुरत है तो वह सब गायब है। मंदिर निर्माण के नाम पर वसूली करने के लिए टोली की टोली गलियों से निकलती थीं। अब कोई भी ऐसे नेता जरुरतमंदों के लिए नहीं दिख रहे हैं ना किसी को दवा पहुंचा रहे हैं ना किसी को ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहे हैं। ना किसी अस्पताल में किसी की मदद करते दिख रहे हैं। ना किसी कोरोना पीड़ितों को खाना पहुंचाते दिख रहे हैं। अब सब गायब है। इनको तो सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने में से मतलब है और सरकार बनाने से। देश में क्या हो रहा है किस विपत्ति से गुजर रहा है इनको किसी चीज से कोई मतलब नहीं।v