शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक लगेगा लॉक डाउन, आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी

कानपुर । कोरोना वायरस संक्रमण की चैन तोड़ने के मकसद से पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कानपुर जिले में भी शुक्रवार की रात आठ बजे से लॉक डाउन लगा दिया जाएगा। जो मंगलवार सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। जिला व पुलिस प्रशासन ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है।


जिलाधिकारी आलोक तिवारी का कहना है कि इस बार लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। पिछले एक महीने के दौरान कोरोना के मामलों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन का समय अब एक दिन और बढ़ाने का निर्णय है। यानी अब सोमवार को भी घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी। जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, बिजली विभाग, सफाई व्यवस्था, सेनेटाइजेशन करने वाले कर्मी, आपूर्ति विभाग के कर्मी और अन्य वह सभी अधिकारी और कर्मचारी लॉकडाउन से मुक्त करेंगे जो कि आवश्यक सेवा की ड्यूटी में लगाए गए हैं।

इस दौरान दवा और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। सुबह—किशाम दूध की दुकान भी खोली जा सकेगी। लॉकडाउन के दौरान वही फैक्ट्री चलेंगी, जिनकी अनुमति प्रशासन ने जारी की है। फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा जारी आईडी कार्ड को दिखाकर कर्मचारी जा सकते हैं। शर्त यह होगी कि फैक्ट्री प्रबंधन परिसर में कोविड नियमों का पालन करते हुए आवश्यक रूप से मास्क और दो गज दूरी का पालन कराएंगे।

यदि किसी के यहां लॉकडाउन के दौरान शादी आदि है तो अनुमति के बाद आयोजित कर सकेंगे। लेकिन साथ ही पूरी तरह से कोविड नियमों का पालन करना होगा। केवल 50 लोगों को ही एकत्र होने की अनुमति होगी। इस दौरान सांस्कृतिक, खेल व अन्य समारोह, स्वीमिंग पूल, स्पा, रेस्टोरेंट, राजनीतिक गतिविधियों पर पाबन्दी रहेगी।n