कानपुर। जिलाधिकारी आलोक तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव किये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है। इसलिये लोगों में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु जागरुकता लाये जाने के लिये लगातार पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा संदेश प्रसारित किया जाये। उन्होंने मोहल्ला निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुये शहरी क्षेत्रों में पार्षद की निगरानी में संचालित किये जाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी निगरानी समितियों को संचालित कराये जाने के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित निगरानी समितियाॅ बाहर से आने वाले व्यक्तियों के संबंध में सूचना देंगे, और समाजिक दूरी बनाये रखने तथा खासी जुकाम व बुखार आदि के लक्षण वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी सर्विंलास टीम को देंगे तथा सभी कार्यो का एक रजिस्टर बनाकर पूरी जानकारी रखेंगे। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं अपर नगर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों में जागरुकता लाते हुये मास्क का प्रयोग करने एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने के साथ ही भीड-भाड वाले स्थलों में नजर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित एक मरीज के पाये जाने 25 मी0 दूरी तथा दो या दो से अधिक मरीज मिलने पर 50 मी0 दूरी का कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने के साथ बांस बल्ली आदि लगाकर सील किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि वह सभी आटो/ई-रिक्शा, टैम्पों व सिटी बसों के प्रतिनिधियों की बैठक कर इन वाहनों में चालक व स्टाफ के द्वारा मास्क लगाकर ही वाहन चलाये जाने तथा अपने वाहनों में मास्क वाले यात्रियों को भी बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों में कोरोना हेल्प डेस्क बनाये जाने तथा सेनेटाइजेशन हेतु सेनेटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने उद्यमियों/व्यापारियों के उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सभी लोग सहयोग प्रदान करे तथा दुकानदार, उद्यमी, व्यापारी, स्वंय मास्क का प्रयोग करे तथा आने वाले ग्राहकों को भी जागरुक करते हुये मास्क लगाये जाने एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने के प्रति जागरुक करे। उन्होंने खाद्य विभाग की टीम को बनाकर होटलों में चेक कर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने एवं सर्विंलास कार्य समय से पूर्ण करने तथा कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने के संबंध में पुलिस एवं संबंधित विभाग से समन्वय कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति बंसत अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट सहित उद्यमी एवं व्यापारीगण, संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।s
शहर में संक्रमण से बचाव पर डीएम ने अधिकारियों की बैठक कर दिये निर्देश।