जीएसटी ऑडिट की प्रतियां जलाकर जताया विरोध


समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में जीएसटी कार्यालय के बाहर सरकार के निर्देश पर जीएसटी में ऑडिट लागू किया जाने के विरुद्ध में जीएसटी की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार सविता ने किया। आरोप लगाते हुए नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि एक तो व्यापारियों का व्यापार भाजपा सरकार में सत्यानाश हो गया है। व्यापारी खून के आंसू रो रहा है। उसके बाद बची कसर कोरोना काल में पूरी कर दी गई। व्यापारियों के पास व्यापार बचा ही नहीं है। उसके बाद जीएसटी में ऑडिट लागू करने से व्यापारियों की कमर टूट जाएगी। इसीलिए व्यापारियों ने जीएसटी की प्रतियां जलाकर सरकार का विरोध जताया। मुख्य रूप से उपस्थित जितेंद्र जायसवाल, दीपक कुमार सविता, विनय कुमार, शेषनाथ यादव, आज़ाद खान, रचित पाठक, मो इरशाद, नितिन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।v