कोरोना की गाइडलाईन का पालन करना हर शख्स की जिम्मेदारी:हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री


कानपुर:पिछले साल कोरोना जैसी घातक बीमारी आने के बाद से पूरा साल लोग इसी मे उलझ गए लोगो के कारोबार पूरी तरह बंद हो गए स्कूल कालेज का भी यही हाल रहा काफी कोशिशो के बाद इस बीमारी पर लगाम लगाया गया था लेकिन रमज़ानुल मुबारक शुरू होने से पहले फिर यह वबा पूरे मुल्क मे गर्दिश करने लगी जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के कई शहरो मे रात का कर्फ्यू घोषित कर दिया गया और अब पूरे प्रदेश मे हर रविवार को कर्फ्यू लगेगा ताकि इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सके इसलिए लोगो को चाहिए कि हुकूमत की जानिब से दी गई गाइडलाईन के नियमों का पूरी तरह से पालन करें यह बातें अॉल इण्डिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा के नायब सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने कही है उन्होंने हुकूमत के जिम्मेदारों से सवाल किया है कि जहाँ जहाँ चुनाव हो रहे या कुंभ मेला चल रहा है क्या उन लोगो का कोरोना से ताल्लुक नही है? अगर है तो वहाँ पर कर्फ्यू क्यों नही लगा अब तक? दूसरी बात यह है कि हुकूमत और  प्रशासन के जिम्मेदार लोगो को बराबर नसीहत कर रहे कि मास्क लगाकर निकलें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें भीड़ न लगाएं बहुत अच्छी बात है मगर यह जिम्मेदार लोग ऐसी जगहो पर क्यों नही समझा रहे जहाँ पर हज़ारो का मजमा है और खुद हुकूमत के जिम्मेदार भी उसमे शामिल हैं आखिर ऐसा क्यो? इस पर भी हुकूमत के जिम्मेदारो को गौर करना होगा हाफिज़ फैसल जाफरी ने मुसलमानो से अपील की है कि आप लोग माहे रमज़ान मे अपने अपने घरों मे ज्यादा से ज्यादा इबादत करके अपने गुनाहो से सच्चे दिल से तौबा करें नमाज़ की पाबंदी करें और कोरोना से निजात की दुआ अल्लाह से रो रोकर करें तो इंशाल्लाह इस बीमारी से जल्द निजात मिलेगी!