कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी सहित 800-1000 अज्ञात लोगों पर थाना चकेरी मे जाजमऊ चेकपोस्ट पर प्रदर्शन के दौरान महामारी अधिनियम व धारा 144 के उल्लंघन मे दर्ज मुकदमे पर गिरफ्तारी देने का ऐलान राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने किया उन्होंने 1000 लोगों के साथ थाना चकेरी मे पहुंचकर गिरफ्तारी देने का ऐलान किया जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी से संवाद शुरू किया कल से शुरू हुए संवाद के बाद आज नतीजा निकला कि अधिकारीयों ने कहा कि हम किसी को गिरफ्तार नही करने जा रहे हैं धारा 188,269,270,51/3 जमानती धाराएं हैं और आप लोग मत आइये जिसके बाद गिरफ्तारी देने का कार्यक्रम स्थगित किया गया।
हज़रत मखदूम शाह आला की दरगाह पर हाजिरी के बाद सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों ने एक जगह जमा होकर गीलामने मुस्तफा कहां चले जेल चले जेल चले, नरसिंहानन्द सरस्वती को गिरफ्तार करो, तौहीन ए रिसालत बर्दाश्त नहीं, गुस्ताख ए रसूल मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के कहा कि पुलिस को विडियो फुटेज से किसी ढूंढने की जरूरत नही आज ही नही कभी भी पुलिस कहेगी तो उपरोक्त मुकदमे में हम 1000 लोगो के नाम पते सहित पूरी सूची पुलिस को सौंप देंगे।
हम तौहीन ए रिसालत बर्दाश्त नहीं करने वाले अपनी सारी जिन्दगी जिला कारावास में कैद करवाने और पुलिस के हर जुल्म को सहने को तैयार हैं।
इस दौरान शहनावाज़, जीशान, राहुल वर्मा, आकाश मिश्रा, अनुज पाण्डेय, मौलाना हस्सान कादरी, रियाज़, फैसल, ईशान, युसुफ मंसूरी, हामिद खान, मेहराब अन्सारी,फैज़ बेग, आमिर जावेद, मोहम्मद अकरम, अदनान अंसारी,राहिल, अरसलान,वैस कुरैशी, मोहम्मद शारिक,सलमान वारसी,इमरान खानप, अक्षय श्रीवास्तव, इरफान, फिरोज़ अन्सारी, सैफी अन्सारी, शावेज, नवेद,तौफीक, इम्तियाज़ आदि मौजूद थे।v