स्वास्थ्य व्यवस्था को कैसे संभाला जाए और कैसे हर पेशेंट का इलाज संभव हो की चर्चा
कानपुर, मण्डलायुक्त कानपुर से उनके निवास पर वार्ता कर के अधिकारियों के फ़ोन नही उठने एवं कानपुर की ध्वस्त हो गयी स्वास्थ्य व्यवस्था को कैसे संभाला जाए और कैसे हर पेशेंट का इलाज संभव हो इसकी चर्चा करी और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बड़ी समस्या ये है की जो मरीज कोविड 19 की अपनी आरटी पीसीआर रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है, वह कहीं भर्ती नहीं हो पा रहे है।
उन सभी मरीज़ों के लिए जिनकी रिपोर्ट सिटी स्कैन में पोसिटिव है और आरटी पीसीआर मण्डलायुक्त ने कहा है कि टू बी कंसीडर एस अ करोना हॉस्पिटल 50 बेड का बनाया जा रहा है। जो 2 दिनों में चिकित्सीय सुविधाए उपलब्ध कराने लगेगा।मरीज़ को लेकर भटक रहे लोगो को मदद के लिये 18001805159 टोल नम्बर व 0512- 2540072, 0512- 2545660 ये दो नम्बर पर लगातार अस्पताल मरीज़ भर्ती होंगे।अफसर जनता का फोन नही उठा रहे है इसकी भी चर्चा हुई। साथ साथ निजी अस्पतालों में हर मरीज़ के साथ पीपीइ किट और अलग अलग समान 4 से 5 सेट मंगवाया जाता है मगर एक कर्मचारी एक ही पीपीई किट पहने रहते है। ये हॉस्पिटल बाहर के मेडिकल स्टोर के साथ जनता का पैसा लूट रहे है।कानपुर के निजी अस्पतालों जैसे लीलामनी, एसपीएम हॉस्पिटल, रामा नारायणा हॉस्पिटल के बारे में जनता की समस्याओं के बारे में अवगत कराया।रेमडेसीवीर इंजेक्शन अब सीएमओं के पास रहेंगे उनसे हो निजी अस्पतालो को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि कालाबाज़ारी बन्द की जायेगी और ये इंजेक्शन हर पेशेंट के लिए कारगर नही है।वार्ता में समाजवादी पार्टी कानपुर नगर के अध्यक्ष डॉ इमरान महासचिव पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू साथ रहे।s