कानपुर। वीकेंड लॉकडाउन के पहले ही दिन थोक, फुटकर दुकानें और गुमटियां तक बंद रहीं। मोहल्ले की संकरी गलियों के अंदर तक दुकानों के शटर गिरे हुए थे। सभी कार्यालय और बैंक बंद होने की वजह से सड़कों पर भी सन्नाटा रहा। लॉकडाउन के माहौल के बीच नगर निगम के कर्मचारी कई घंटाघर, परेड और नवीन मार्केट में सैनिटाइजेशन करते हुए दिखे।v
वीकेंड लॉकडाउन का असर, सैनिटाइजेशन करते नगर निगम कर्मचारी