कानपुर । महानगर में दिन प्रतिदिन कोविड 19 की भयावह होती स्थिति को देखते हुए सांसद सत्यदेव पचौरी ने कानपुर के सभी प्राईवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम मालिकों से इस आपदा के समय आगे आकर सहयोग करने की अपील की है। कहा कि इस आपदा के समय से आपका सहयोग महत्वपूर्ण है, क्योंकि बिना आपके सहयोग के इस संकट से उबर पाना मुश्किल है। आप अपने हास्पिटल, नर्सिंग होम में कोविड-संक्रमित व्यक्ति के उपचार हेतु अपनी लिखित सहमति जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को दें। यदि कोई समस्या आती है। तो मुझे अवगत कराएं, आपका सहयोग अवश्य किया जाएगा। उन्होंने इस बारे में आज जिलाधिकारी, कानपुर नगर आलोक तिवारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा अनिल मिश्र से दूरभाष पर वार्ता पर स्थिति का जायजा लिया। सांसद पचौरी ने दोनों अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह इस महामारी से निपटने के लिए निजी तौर पर हर तरह का सहयोग करने को तत्पर हैं। उन्होनें जिलाधिकारी से कहा कि आप अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए इस महामारी से निपटने के लिए कोविड संक्रमित व्यक्ति के उपचार हेतु आवश्यकतानुसार कानपुर शहर के निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम को आरक्षित कीजिए। उन्होंने कहा कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री स्तर से किसी सहयोग की जरूरत है तो प्रस्ताव बनाकर दें, वहां से पास कराने के लिए खुद लखनऊ जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तो खुद पीड़ित होने के बाद भी पूरे प्रदेश की चिंता कर रहे हैं। सांसद पचौरी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि किसी भी कोविड-संक्रमित व्यक्ति को हास्पिटल के बाहर इंतजार न करना पड़े। उस व्यक्ति को समय पर बेड उपलब्ध कराया जाए, समुचित उपचार मिले, यह उसका मौलिक अधिकार है, तथा हमसब की नैतिक जिम्मेदारी है। s
निजी चिकित्साल्यों, नर्सिंग होम मालिक महामारी से निपटने में दिल खोलकर सहयोग करें : सांसद पचौरी