होली मिलन समारोह का आयोजन


कानपुर, श्री ओमर वैश्य जगदीश मण्डल द्वारा सामाजिक होली मिलन समारोह का कार्यक्रम स्वीकृति बैंक्वेट हाल, मालरोड, कानपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमें समाज एवं संस्था के सदस्य सपरिवार उपस्थित हुये एवं एक दुसरे को परस्पर पारिवारिक मिलन के पर्व होली की शुभकामनायें प्रेषित की। समारोह में श्री राधा-कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई जिनके साथ महिला मण्डल सदस्यों ने फूलों की होली खेली। बाल मण्डल सदस्यों द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों की टोलियों ने कई प्रयास के उपरान्त मटकी फोड़ने में सफलता प्राप्त की तथा फाल्गुन की मस्ती भरे गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी।उपस्थित बन्धुजनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर होली की बधाई दी। मण्डल द्वारा सभी आगन्तुको हेतु मस्त -मस्त ठण्डाई, गुझिया एवं स्वादिष्ट स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। जिसका सभी ने आनन्द उठाया और कार्यक्रम की प्रशंसा की ।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मण्डल अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्त, अजय गुप्ता राजकुमार, गुरुप्रसाद, रसिक, रमेश चन्द्र, गनेश प्रसाद, सुरेश चन्द्र गुप्ता, अमित, अचल, मुकेश, पंकज, दीपक, सुनील, प्रदीप, अवधेश सहित महिला मण्डल से पद्मा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, शिखा, रश्मि आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित हुए।s