कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए बेड बढ़ाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। इस काम में सेना मदद कर रही है। रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर छावनी अस्पताल में कोविड-वार्ड बनाया जा रहा है। सोमवार से यहां संक्रमित मरीजों को एडमिट किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने छावनी बोर्ड के सभी अधिशासी अधिकारियों को पत्र भेजकर सार्वजनिक अस्पतालों को कोविड अस्पताल में बदलने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद कानपुर छावनी बोर्ड के अधिकारियों ने शिवनारायण टंडन सेतु के पास बने अस्पताल को कोविड अस्पताल में बदलने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। जिसकी क्षमता 37 बेड की होगी। प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद अब यहा ऑक्सीजन लाइन बिछाने का काम आज से शुरू हो गया। ऑक्सीजन प्लांट से एक मिनट में 45 लीटर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। छावनी बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि 37 बेड के कोविड अस्पताल को सोमवार से शुरू कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे पास पहले से ही छावनी अस्पताल में 15 लोगों का मेडिकल स्टॉफ है। इसी के साथ सीएमओ कानपुर ने यहां तीन डॉक्टर और जरुरत के मुताबिक पैरामेडिकल स्टॉफ देने का आश्वासन दिया है।s
छावनी अस्पताल में भर्ती हो सकेंगे 37 संक्रमित, ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का काम जारी