गलत शब्दों का प्रयोग करने पर रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर दिया ज्ञापन


जनता दल सेक्युलर के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन, की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया। आरोप लगाते हुए नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने कहा कि कानपुर केस्को जरीब चौकी बिल के संबंध में जनता दल सेक्युलर नगर महासचिव इकतेदार रिजवी के साथ अधिशासी अभियंता श्याम नारायण ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि तेरी पार्टी जनता दल सेक्युलर फुटपाथ पार्टी है जद नेता ने कहां की मेरी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व पीएम एचडी देवे गौड़ा हैं तो अभियंता ने कहा कि एचडी देवे गौड़ा किस खेत की मूली है क्या तेल बेचते हैं जिन की सरकार है योगी और मोदी उनको तो मैं कुछ समझता नहीं जद नेता शिकायत की बात कही तो अभियंता का सहकर्मी ने धक्का-मुक्की कर कार्यालय से भगा दिया

नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने बताया कि चमन गंज निवासी सरताज के खिलाफ फर्जी चेकिंग रिपोर्ट भरी गई थी बाबू ने गलत बिल बनाया जिसकी शिकायत  इकतेदार रिजवी ने कि थी उसी संबंध में अभियंता ने जद नेता को कार्यालय बुलाकर अपमानित किया तथा पार्टी व राष्ट्रीय नेता को गलत शब्दों का प्रयोग किया इसी संबंध में डीएम व डीआईजी को ज्ञापन देकर दोषी अभियंता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन जारी कर दिया जाएगा न्याय नहीं मिला तो कोर्ट जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में हामिद हुसैन बबीता वर्मा नाहिद मुस्तफा रूपाली मो वसीम खुर्शीद जरीना इकतेदार रिजवी गुलाम मुस्तफा आदि लोग थे।