महाशिवरात्रि के पर्व पर नयागंज चौराहे पर भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारे के आयोजक नन्द किशोर मिश्रा लालू मिश्रा ने बताया भंडारा आरम्भ होने से पूर्व भंडारे का भोजन भोग शिवराजपुर खेरेश्वर पीरोड वनखंडेश्वर नयागंज नागेश्वर समेत शहर के कई मंदिरों में भोग भेजा जाता है। फिर उन मंदिरो से वापस आये प्रसाद को भंडारे के खाने में मिलाया जाता है तदुपरांत बने प्रसाद को लोगों में वितरित किया जाता यह भण्डारा 11 बजे से आरम्भ है देर रात्रि तक चलता रहेगा यह भंडारा पिछले कई दशक से इस तरह किया जाता है। इसमें बाजार के लोग स्वंयसेवक अपना श्रमदान दे रहे है मेरी ईश्वर से प्रार्थना है सभी को निरोगी व खुशहाल रखे। मुख्य रूप से उपस्थित नंदकिशोर लालू मिश्रा, अवध मिश्रा, सनी वर्मा, नटवर मिश्रा, बीटू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
महाशिवरात्रि के पर्व नयागंज चौराहे पर भव्य भंडारे का आयोजन
महाशिवरात्रि के पर्व पर नयागंज चौराहे पर भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारे के आयोजक नन्द किशोर मिश्रा लालू मिश्रा ने बताया भंडारा आरम्भ होने से पूर्व भंडारे का भोजन भोग शिवराजपुर खेरेश्वर पीरोड वनखंडेश्वर नयागंज नागेश्वर समेत शहर के कई मंदिरों में भोग भेजा जाता है। फिर उन मंदिरो से वापस आये प्रसाद को भंडारे के खाने में मिलाया जाता है तदुपरांत बने प्रसाद को लोगों में वितरित किया जाता यह भण्डारा 11 बजे से आरम्भ है देर रात्रि तक चलता रहेगा यह भंडारा पिछले कई दशक से इस तरह किया जाता है। इसमें बाजार के लोग स्वंयसेवक अपना श्रमदान दे रहे है मेरी ईश्वर से प्रार्थना है सभी को निरोगी व खुशहाल रखे। मुख्य रूप से उपस्थित नंदकिशोर लालू मिश्रा, अवध मिश्रा, सनी वर्मा, नटवर मिश्रा, बीटू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।