कानपुर । यह समय फागुन का है और हर तरफ होली की मस्ती अभी से छायी है। पर होली के त्यौहार पर भी भारतीय रंग की छाप आपकी बार साफ नजर आ रहा है इस बार आम जनता के साथ दुकानदारो ने भी चाइना के सामानों का बहिष्कार कर मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने का फैसला किया है। जहा भारत के प्रधानमंत्री मेक इन इण्डिया पर जोर दे रहे है तो वही इन चीनी उत्पादों से आम जनता का मोह भंग होकर भारतीय उत्पादों का सस्ता और टिकाऊ पन ही इसकी बाजारों में पकड़ को बनाए रखने में मदतगार हो रही है। कानपुर की रंग मंडी पुरे यूपी के साथ साथ देश के अन्य राज्यों के रंग खरीदरो को अपने विख्यात रंगो और पिचकारियों के लिए जहा आकर्षित करता है तो वही अगर कारोबार की बात करे तो इस बार बाजारों में रौनक बरकरार है। दुकानदारो की माने तो होली पर्व की होलसेल कारोबार लगभग पूरा हो चुका है और अब आम फुटकर ग्राहक भी अब मेक इन इंडिया को पूछ कर ही खरीदारी कर रहे है। वही इन रंग बिरंगी पिचकारियों को देख बच्चे भी खासा उत्साहित है। आपको बतादे की इस होली के दौरान केवल कानपुर की इस रंग मंडी से ही केवल पचाश करोड़ का कारोबार फ़िलहाल अभी भी होता है।s
होली पर भारतीय बाजार ने ड्रैगन को नकारा