कानपुर 30 मार्च l हम होली पर्व पर जमकर खुशियों का रंग बरसाने के साथ अपने मन में साल भर के रखे गुबार भी निकाल लेते हैं लेकिन पहली बार लोगों के कहने,मूड बनाने या त्यौहार को जोरदार मनाने,देखा देखी के तहत सिर्फ एक बार शराब नशा चख लेने को कहकर शुरू किए गए काम को कब आदत बना लेते हैं हमें तब पता चलता है जब हम इसके आदी बन चुके होते हैं इन जैसे निषिद्ध कार्य हमारी सनातन हिंदू संस्कृति और परंपरा को गहरे से ठेस पहुंचा रहे हैं उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया व उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा के संयुक्त तत्वाधान में नशा हटाओ बेटी बचाओ कोरोना मिटाओ अभियान के तहत गांधी प्रतिमा माल रोड के सामने कोरोना से बचना है तो नशा जीवन से निकाले की थीम पर आयोजित मानव श्रृंखला के बाद हुई जागरूकता सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,बाबा श्री ने आगे कहा की कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोशनी में महाराष्ट्र की सरकार ने पान मसाला थूकने पर ₹1000 जुर्माना लगा दिया है जबकि कानपुर में हुक्का बारों की एक बड़ी संख्या प्रशासन के सख्ती करने के बावजूद खड़ी हो चुकी है जिनमें किशोर व युवा बच्चे एक ही हुक्के से दसियों लोग सेवन करते हैं जिसके चलते कोरोना संक्रमण बड़ा आकार ले सकता है प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुलहरे ने कहा कि हमें सरकार की ओर मुंह ना देखकर बल्कि सामाजिक स्तर पर अपने नौजवानों बुजुर्गों को कोरोना की दूसरी लहर से रक्षा के लिए वृहद जन जागरूकता अभियान कोरोना गाइडलाइंस के तहत प्रशासन के सहयोग हेतु छेड़ना ही होगा,लोगों को यह भी समझना होगा की जगह जगह पान मसाला थूकने व सिगरेट के छल्ले उड़ाने से आपके बच्चे किसी भी समय कोरोना संक्रमण के शिकार बन सकते हैं,जबकि अभी हमारे पास इलाज के लिए इतने संसाधन उपलब्ध नहीं हैं सिर्फ बचाओ ही एकमात्र इलाज है l प्रदेश महामंत्री संगठन अनूप अग्रवाल ने कहा कि अभी भी कोविड वैक्सीन जिनके लगाई जा चुकी है उन्हें भी मेडिकल गाइडलाइंस को मानना है l प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम गोपाल गोयल ने कहा कि नशे के बढ़ते प्रचलन के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ने के साथ त्योहार के चलते बाजारों में मिलावटी खाद्य पदार्थ कोरोना के खतरे को कई गुना बढ़ा रहा है कार्यक्रम का संयोजन प्रदेश महामंत्री गणेश गुप्ता ने किया व धन्यवाद प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने दिया lअन्य प्रमुख भाग लेने वाले डॉ अर्चना गुप्ता,बीना अग्रवाल,देवेंद्र गुप्ता,उमेश लोहिया इत्यादि थे lv
दुखद पहलू ! हजारों लोगों को पहली बार नशा शराब करने की परंपरा से भी जोड़ती "होली"..ज्योति बाबा
कानपुर 30 मार्च l हम होली पर्व पर जमकर खुशियों का रंग बरसाने के साथ अपने मन में साल भर के रखे गुबार भी निकाल लेते हैं लेकिन पहली बार लोगों के कहने,मूड बनाने या त्यौहार को जोरदार मनाने,देखा देखी के तहत सिर्फ एक बार शराब नशा चख लेने को कहकर शुरू किए गए काम को कब आदत बना लेते हैं हमें तब पता चलता है जब हम इसके आदी बन चुके होते हैं इन जैसे निषिद्ध कार्य हमारी सनातन हिंदू संस्कृति और परंपरा को गहरे से ठेस पहुंचा रहे हैं उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया व उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा के संयुक्त तत्वाधान में नशा हटाओ बेटी बचाओ कोरोना मिटाओ अभियान के तहत गांधी प्रतिमा माल रोड के सामने कोरोना से बचना है तो नशा जीवन से निकाले की थीम पर आयोजित मानव श्रृंखला के बाद हुई जागरूकता सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,बाबा श्री ने आगे कहा की कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोशनी में महाराष्ट्र की सरकार ने पान मसाला थूकने पर ₹1000 जुर्माना लगा दिया है जबकि कानपुर में हुक्का बारों की एक बड़ी संख्या प्रशासन के सख्ती करने के बावजूद खड़ी हो चुकी है जिनमें किशोर व युवा बच्चे एक ही हुक्के से दसियों लोग सेवन करते हैं जिसके चलते कोरोना संक्रमण बड़ा आकार ले सकता है प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुलहरे ने कहा कि हमें सरकार की ओर मुंह ना देखकर बल्कि सामाजिक स्तर पर अपने नौजवानों बुजुर्गों को कोरोना की दूसरी लहर से रक्षा के लिए वृहद जन जागरूकता अभियान कोरोना गाइडलाइंस के तहत प्रशासन के सहयोग हेतु छेड़ना ही होगा,लोगों को यह भी समझना होगा की जगह जगह पान मसाला थूकने व सिगरेट के छल्ले उड़ाने से आपके बच्चे किसी भी समय कोरोना संक्रमण के शिकार बन सकते हैं,जबकि अभी हमारे पास इलाज के लिए इतने संसाधन उपलब्ध नहीं हैं सिर्फ बचाओ ही एकमात्र इलाज है l प्रदेश महामंत्री संगठन अनूप अग्रवाल ने कहा कि अभी भी कोविड वैक्सीन जिनके लगाई जा चुकी है उन्हें भी मेडिकल गाइडलाइंस को मानना है l प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम गोपाल गोयल ने कहा कि नशे के बढ़ते प्रचलन के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ने के साथ त्योहार के चलते बाजारों में मिलावटी खाद्य पदार्थ कोरोना के खतरे को कई गुना बढ़ा रहा है कार्यक्रम का संयोजन प्रदेश महामंत्री गणेश गुप्ता ने किया व धन्यवाद प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने दिया lअन्य प्रमुख भाग लेने वाले डॉ अर्चना गुप्ता,बीना अग्रवाल,देवेंद्र गुप्ता,उमेश लोहिया इत्यादि थे lv