बाबू पुरवा कि इसराइल मार्केट में पिछले 3 महीने से विशाल जलभराव होने के कारण राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था साथी निकलने वाली महिलाओं को पानी में गिर कर चोट भी लग रही थी जिसको देखते हुए समाजवादी पार्टी के छावनी विधानसभा के प्रभारी पूर्व प्रत्याशी हाजी मोहम्मद हसन रूमी और समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव अकील शानू के नेतत्व में बाबू पुरवा इसराइल मार्किट में धरना दिया गया जिसमें मंडल आयुक्त, जिलाधिकारी को एक ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के द्वारा दिया गया जिसमें या मांग की गई है की होली और रमजान का पर्व त्यौहार आने वाला है जिसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से बेगमपुरवा बाबू पुरवा मुंशी पुरवा अजीतगंज की सभी सीवर लाइनों को तत्काल सफाई कराई जाए और जो लाइन चोक हो गई है उनको मरम्मत किया जाए पाइप लाइनों से आ रहे गंदे पानी को दुरुस्त किया जाए जिससे कि लोगों में साफ और स्वच्छ पानी मिल सके साथी इन वार्डों में गड्ढा मुक्त सड़क किया जाए साथ ही ज्ञापन में या भी मांग की गई कि अगर एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान ना हुआ तो सपा छावनी विधानसभा बाबा कुटी जल संस्थान जोन नंबर तीन के कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी और ताला डालने का काम करेगी क्षेत्रीय जनता के सहयोग से जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी धरना देने वालों में प्रमुख रूप से हाजी मो हसन रूमी अकील शानू मो मेराज मो दानिश अजहर नबी अयान खान अजमान खान शादाब आलम सय्यद कामरान हसन करुरेश श्रीवास्तव नोशे खान तनवीर अहमद नजीर कुरैसी तंजीम अंसारी आदि लोग रहे।
जलभराव गन्दगी पेयजल किल्लत को लेकर सपा ने दिया धरना
बाबू पुरवा कि इसराइल मार्केट में पिछले 3 महीने से विशाल जलभराव होने के कारण राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था साथी निकलने वाली महिलाओं को पानी में गिर कर चोट भी लग रही थी जिसको देखते हुए समाजवादी पार्टी के छावनी विधानसभा के प्रभारी पूर्व प्रत्याशी हाजी मोहम्मद हसन रूमी और समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव अकील शानू के नेतत्व में बाबू पुरवा इसराइल मार्किट में धरना दिया गया जिसमें मंडल आयुक्त, जिलाधिकारी को एक ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के द्वारा दिया गया जिसमें या मांग की गई है की होली और रमजान का पर्व त्यौहार आने वाला है जिसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से बेगमपुरवा बाबू पुरवा मुंशी पुरवा अजीतगंज की सभी सीवर लाइनों को तत्काल सफाई कराई जाए और जो लाइन चोक हो गई है उनको मरम्मत किया जाए पाइप लाइनों से आ रहे गंदे पानी को दुरुस्त किया जाए जिससे कि लोगों में साफ और स्वच्छ पानी मिल सके साथी इन वार्डों में गड्ढा मुक्त सड़क किया जाए साथ ही ज्ञापन में या भी मांग की गई कि अगर एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान ना हुआ तो सपा छावनी विधानसभा बाबा कुटी जल संस्थान जोन नंबर तीन के कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी और ताला डालने का काम करेगी क्षेत्रीय जनता के सहयोग से जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी धरना देने वालों में प्रमुख रूप से हाजी मो हसन रूमी अकील शानू मो मेराज मो दानिश अजहर नबी अयान खान अजमान खान शादाब आलम सय्यद कामरान हसन करुरेश श्रीवास्तव नोशे खान तनवीर अहमद नजीर कुरैसी तंजीम अंसारी आदि लोग रहे।