कानपुर। यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा सर्किट हाउस में हुई महत्वपूर्ण बैठक उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है । चुनाव में जीत के लिए पार्टी की जिला स्तरीय बैठकों का दौर जारी है । जमीनी मजबूती बनाने के लिए पार्टी के लोगो को एक्टिव किया जा रहा है। बैठक में विभिन्न आयोगों के सादस्य , नामित पार्षद , एडीजीसी सादस्य मौजूद थे । बैठक के दौरान पंचायत चुनाव में कैसे जीत हासिल की जाए इस पर चर्चा की गई । पार्टी नेता का जनता के बीच किस तरह का जुड़ाव है , इस पर भी विचार विमर्श किया गया । बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह और विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पंचायत चुनाव में ईमानदार छवि के निष्ठांवान कार्यकर्त्ता जीते इस बात को ध्यान में रखकर चलना है । हर गांव में रिश्तेदार, सगे संबंधियों और मिलने वालों को प्रेरित करना है कि चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का चयन करे। गांव गांव में जब भाजपा कार्यकर्त्ता पंचायत का प्रतिनिधि होगा तो केंद्र और प्रदेश सरकार की विकास परक नीतियों और योजनाओ का प्रचार प्रसार होगा । भाजपा उत्तर जिला के अध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि सभी आयोगों के सदस्य नामित पार्षद एडीसी मेंबर एवं बैठक मौजूद सभी पदाधिकारी गण इस बात का ख्याल रखें कि ग्रामीण इलाकों में जाकर योगी और मोदी जी के देश को विकास के रास्ते पर ले जाने वाले विचारों को नागरिक तक पहुंचाएं ताकि जनता समझ सके और देश विकास के रास्ते पर बढ़ सके ।
पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर सर्किट हाउस में हुई बैठक