उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार के लोगो ने बेसहारा बच्चों संग मनाई होली


कानपुर, होली के पावन अवसर पर  उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के नेतृत्व में कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी भाइयों एवं पदाधिकारियों ने राजकीय बाल गृह जाकर तथा क्षेत्र की गरीब बस्तियों में घूम घूम कर बच्चों को पिचकारी रंग गुलाल अबीर पेय पदार्थ चिप्स बिस्किट लड्डू मिठाई तथा नमकीन आदि बांट कर अपने ढंग से होली मनाई 

बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का ये कार्यक्रम हर वर्ष होली के दिन किया जाता है इस दौरान क्षेत्र के व्यापारी भाई अपने-अपने सहयोग से सामान लेते हैं और फिर एक साथ एकजुट होकर क्षेत्र की गरीब बस्तियों झोपड़पट्टी में जाते हैं और वहां के बच्चों को सामान वितरित किया जाता है तथा होली खेलने के दिन कल्याणपुर स्थित राजकीय बाल गृह में बच्चों को होली का संपूर्ण सामान दिया जाता है ।
इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि हमारा संगठन क्षेत्र में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ तो संघर्षरत रहता ही है साथ ही साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है तथा हमारे क्षेत्र के व्यापारी इन सब कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं चाहे वह किसी कन्या का विवाह कराना हो चाहे किसी गरीब की बीमारी में मदद करनी हो या फिर अनाथ बच्चों के लिए व्यवस्था करनी हो भोजन आदि की व्यवस्था करनी हो किसी के लिए किसी भी कार्य में संगठन के व्यापारी पीछे नहीं हटते और वह बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करते हैं यह पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल है कि हमारे व्यापारी बंधु कितने जागरूक हैं और सच्चे हृदय से संगठन के लिए तथा गरीबों के लिए एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं और लोगों के लिए यह प्रेरणा का स्रोत है कि अन्य लोग भी इससे प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर इस प्रकार के कार्य करें ताकि उनके क्षेत्र के अगर कुछ गरीब भाइयों को भी इससे लाभ मिलता है तो यह उनके लिए एक विशेष बात होगी और अगर आप किसी बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं तो यह कई मंदिरों में जा कर पूजा करने से बेहतर फल होता है क्योंकि बच्चे तो भगवान का रुप होते हैं निश्चल और निष्कपट होते हैं इनके चेहरे पर मुस्कान का मतलब है आपने भगवान का सीधा सीधा आशीर्वाद प्राप्त कर लिया हमारी इस होली के अवसर पर सभी से अपील है अनुरोध है निवेदन है कि आप सब लोग एक बार इस कार्य को अवश्य करें अगली होली या अगली दीपावली से निश्चित ही आपके बने का मुंह में जो रोड हटके हैं उन से आपको निजात मिलेगी।
 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विवेक अवस्थी पीयूष त्रिपाठी मंटू गुप्ता रोहित यादव लकी वर्मा रमन द्विवेदी जागृत मिश्रा कृष्ण नारायण कटिहार विक्की बाजपेई राजेस दुबे पवन बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे ।v