कानपुर:-जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व काज़ी ए शहर कानपुर हज़रत मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी के इंतेक़ाल(निधन) के बाद उनके जीवन में उनके द्वारा किये जा रहे समस्त कामों को लेकर साहबज़ादे हज़रत मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी साहब की पहली प्रेस कान्फ्रेंस जमीअत बिल्डिंग रजबी रोड कानपुर में आयोजित हुई।
प्रेस कान्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने सबसे पहले बताया कि जमीअत उलमा शहर कानपुर के सौ साल पुराने व मर्कज़ी इज्लास मेराजुन्नबी स0अ0व0 इस साल 12,13,14 मार्च 2021 दिन जुमा, सनीचर और इतवार को आयोजित हो रहे हैं। आज से बाद इशा रजबी ग्राउण्ड में इन जलसों का शुभारम्भ हो जायेगा। जिसमें हज़रत मौलाना मुफ्ती मुहम्मद राशिद आज़मी क़ासमी उस्तादे हदीस दारूल उलूम देवबन्द, हज़रत मौलाना मुफ्ती सैयद मुहम्मद हुज़ैफा क़ासमी भिवन्डी नाज़िमे तंज़ीम जमीअत उलमा महाराष्ट्र, हज़रत मौलाना मुफ्ती महफूजुर्रहमान क़ासमी उस्तादे हदीस मदरसा जलीलिया जरवल बहराइच, हज़रत मौलाना खलील अहमद मज़ाहिरी महासचिव कुल हिन्द इस्लामिक इल्मी अकादमी तशरीफ ला रहे हैं। तीन दिवसीय इज्लास के तीसरे दिन 3 बजे दिन में महिलाओं का विशेष जलसा ‘‘बच्चों की दीनी तालीम व तरबियत और महिलाओं की ज़िम्मेदारियां’’ के शिर्षक से होगो जिसमें पर्दे की विशेष व्यवस्था रहेगी, इसी दिन बाद नमाज़ इशा रात 8 बजे मुशायरा नात व मदहे सहाबा आयोजित किया जायेगा। जिसमें शहर व बाहर के शायर शिरकत फरमायेंगे। मौलाना ने अपील की है कि सभी लोग खुद भी शिरकत फरमायें और महिलाआंे के जलसे में अपने घरों की महिलाओं को ज़रूर भेजें
सितम्बर 2019 में जमीअत उलमा हिन्द के दस्तूर में थोड़े परिवर्तन के बाद पहली बार जमीअत उलमा हिन्द की नयी सदस्यता मुहिम पूरी होने पर जमीअत उलमा शहर कानपुर के चुनाव के बाद शहरी यूनिट को विधानसभा क्षेत्र स्तर पर 7 अलग-अलग हिस्सों में विभाजित करने का ऐलान करते हुए मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने बताया कि जमीअत उलमा के द्वारा किये जा रहे कामों को और अधिक बेहतर तरीक़े से करने के लिये शहरी यूनिट को विधानसभा क्षेत्र के अनुसार 7 अलग-अलग भागों में विभाजित करके बाक़ायदा यूनिटें स्थापित की जायेंगी और इसी के अनुसार ज़िम्मेदारियां भी विभाजित की जायेंगी।प्रेस कान्फ्रेंस में जमीअत उलमा कानपुर के अध्यक्ष डा.हलीमुल्लाह खां, उपाध्यक्ष मौलाना नूरूद्दीन अहमद क़ासमी, उपाध्यक्ष मौलाना मुहम्मद अकरम जामई, वरिष्ट सचिव जुबैर अहमद फारूक़ी, कोषाध्यक्ष मौलाना अनीसुर्रहमाना क़ासमी, सचिव मौलाना अन्सार अहमद जामई, सचिव मौलाना मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी, सचिव क़ारी अब्दुल मुईद चैधरी, सचिव शारिक़ नवाब, हाफिज़ शहबाज़ महमूदी, मौलाना अब्दुल्लाह फतेहपुरी, मौलाना फरीदुद्दीन क़ासमी, क़ारी बदरूज्ज़मों कुरैशी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।