कांग्रेस नगर ग्रामीण अनुसूचित जाति कमेटी घोषित


कानपुर, कानपुर नगर ग्रामीण अनु मा0 विभाग के तात्वाधान में, कानपुर नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व पर पार्टी कार्यलय तिलक हॉल पर पद ग्रहण समारोह आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेशध्यक्ष (मध्य जोन)  तनुज पुनिया के द्वारा मनोनयन पत्र पदाधिकारी को वितरित किया गया जिसमें, बिटूर विधानसभा, बिल्हौर विधानसभा, घाटमपुर विधानसभा, कल्यानपुर विधानसभा, महराजपुर विधानसभा, की हरदेव बाबा वाला कमरा दे दो फोटो लगा दो खबर लगा दो कमेटी गठित कर पद वितरित किया गया। जिसमें प्रदेशध्यक्ष तनुज पुनिया ने जन-जन सविधान चौपाल के द्वारा नीतियों और कार्यों के लिए जन-जन पहुचाने का कार्य करें। जिसमें मुख्यरूप से, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नौशाद मंसूरी, इकलाख डेविड सुनील बाल्मीकि, विकास सोनकर, नौशाद आलम, शैलेन्द्र दिक्षित, अमति पाण्डेय, रामा पासवान, शिवेन्द्र कटरिया, दिनेश दिक्षित, मोहित वाल्मीकि, राजा पासवान, चन्दा देवी, मिनाक्षी, संजय कठेरिया, पना देवी, किशन वाल्मीकि छोटे वाल्मीकि, राजेन्द्र द्विवेदी, शंकर दत्त मिश्रा, विकास अवस्थी, पवन गुप्ता, अब्दुल मान्नान, रमा शंकर कोरी, आकाश गौतम, आदि तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता व दलित समाज के लोग उपस्थित रहें।