फहद अब्बासी कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग कानपुर नगर के चेयरमैन बने


कानपुर 22 मार्च उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गुटबाजी से आहत होकर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग कानपुर नगर के चेयरमैन फहद अब्बासी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे प्रदेश नेतृत्व ने इस्तीफा अस्वीकार कर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री शाहनवाज़ आलम ने फहद अब्बासी को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग कानपुर नगर का जिला चेयरमैन मनोनीत कर संगठन को मजबूत करने, अल्पसंख्यक समाज के लोगो को संगठन से जोड़ने कांग्रेस की नीतियों को जन-जन पहुचाने व जनहित के कार्यो में बढ़चढ़ कर भागीदारी करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही। 

इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि गुटबाजी कर कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को कमज़ोर करने वाले पदाधिकारियों की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौपेगे व इसी माह कानपुर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का गठन कर दिया जाएगा।