उभरती प्रवृत्तियां विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का किया आयोजन
एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज कानपुर में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित उच्च शिक्षा में नवीन तकनीकी मोक्स एवं ई शिक्षा में उभरती प्रवृत्तियां विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर रिपुदमन ,मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर अचिंत सिंघल, कंप्यूटर साइंस विभाग बनारस हिंदू विश्वविद्यालय , द्वितीय वक्ता डॉ पुनीत मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ महाविद्यालय प्रबंध तंत्र समिति के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार मिश्रा सचिव प्रवीण कुमार सेन ,संयुक्त सचिव शुभ्रओ सेन, सदस्य दीपा श्री सेन, प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल, आयोजन सचिव शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ प्रीति पांडे ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ पुनीत मिश्रा ने गूगल , गूगल कक्षा ,कक्षा में प्रवेश से लेकर परीक्षा पर विस्तार से चर्चा की एवं ओईआर को कैसे सर्च करना चाहिए इस विधि को भी विस्तार से समझाया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर रिपुदमन सिंह ने महाविद्यालय की प्रशंसा करते हुए इस विषय के चयन को अति महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में अन्य राज्यों से प्रतिभागियों विभिन्न महाविद्यालय से पधारे शिक्षकगण एवं कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे। संगोष्ठी का सफल संचालन डॉ. गार्गी यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रचना शर्मा द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम की आयोजक सचिव डॉ प्रीति पांडे को कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी ने बधाइयां दी।v