महिलाओं के सम्मान से होगा राष्ट्र निर्माण: अनूप शुक्ला

 

पूर्वी विधानसभा सम्मेलन में महिलाओं ने विधानसभा प्रत्याशी हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला को दिया आवेदन। सम्मेलन की अध्यक्ष स्नेहलता सिंह प्रदेश महासचिव ने राष्ट्रीय अनूप शुक्ला एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गणेश यादव का स्वागत किया। साथ ही किनारों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए किया सम्मानित। समारोह में नगर अध्यक्ष जया तिवारी, चेयरमैन अनुजा श्रीवास्तव, ज़िला चेयरमैन अमिता गुप्ता, हिना नदीम ज़िला प्रभारी, नगर प्रभारी मीनाक्षी चौधरी, प्रेम बनौला ज़िला उपाध्यक्ष ने आत्मनिर्भर महिलाओं का स्वागत किया। समारोह में सदस्यता अभियान को रजनी शुक्ला प्रवक्ता, आनिका आब्दी, सचिव, हिमाद्रि सिंह ज़िला क़ोषाध्यक्ष, अर्चना कुमारी, सरिता सक्सेना कार्यकारिणी सदस्य, सुमन मौर्या नग़र सचिव सविता शुक्ला नग़र उपाध्यक्ष, वर्षा ने सदस्यता अभियान को बूथ स्तर तक पहुँचाने का संकल्प लिया।