घर घर जाकर दिए पत्रक, गिनाई 4 साल की उपलब्धियां


कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री भाजपा नेता अभिषेक पांडे मोनू द्वारा किदवई नगर विधानसभा में बूथ संपर्क अभियान के तहत में घर घर व व्यापारी भाइयों के पास जाकर 4 वर्ष का विकास का पत्रक देकर योजनाओं से अवगत कराया।  अभिषेक पांडे मोनू ने कहा कि देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णायक कदम उठाएं जिससे लाखों लोग अपनी जान बचा सकें 4 सालों के कार्यकाल में एक भी दंगा उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ योगी सरकार में भयमुक्त व उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए सार्थक कदम उठाए गए उत्तर प्रदेश से माफिया राज खत्म किया गया व माफियाओं की अनैतिक रूप से कमाई गई संपत्तियों को जप्त करने का काम किया गया। उत्तर प्रदेश में 2022 में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने उसके लिए लोगों से वोट एवं समर्थन की अपील भी की। मुख्य रूप से अभिषेक पांडे मोनू, मयंक गोयल, आदित्य तिवारी, जितेन कुशवाहा रॉकी आदि लोग मौजूद रहे।