कानपुर महापौर की आत्मा हुई दुखी तो उठा ली झाड़ू

 

कानपुर की बीजेपी महापौर प्रमिला पांडेय की आत्मा इतनी दुखी हो गयी कि उन्होंने कानपुर कोर्ट पहुंचकर झाड़ू उठा ली, घबराइए मत महापौर का झाड़ू उठाने का मकसद कुछ और नही था, बल्कि कोर्ट परिसर में सफाई करना था, जिसके लिए उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों सहित सफाई दस्ते को साथ लिया और कोर्ट में सफाई अभियान चलाया, जिसके चलते महापौर अपने मन की बात मीडिया से साझा करते हुए बताया कि वह अपने मुकदमे के सिलसिले में कानपुर कोर्ट आई हुईं थी, जहां उनको जगह जगह पान मसाला थूका हुआ दिखा, जिसे वह सहन नही कर सकी, और सफाई अभियान का मन बना लिया, जिसे पूरा किया जा रहा है, वहीं महापौर ने कहा कि वह सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर पान मसाला थूकने पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही ऐसा नियम बनवाएंगी, जिसमे थूकने वाले को स्वम ही सफाई करनी पड़ेगी फिर वह कोई भी हो।