ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल ने अध्यक्ष, महामंत्री का स्वागत एवं सम्मान समारोह


कानपुर , ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल कल्याणपुर शिवली रोड व्यापार मंडल द्वारा उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी  एवं नगर महामंत्री अतुल द्विवेदी  का मोहन गेस्ट हाउस में स्वागत एवं सम्मान किया गया यह सम्मान उनको स्थानीय व्यापारियों ने इसलिए दिया कि दिनांक 21 फरवरी को प्रयागराज में प्रांत कार्यसमिति की बैठक में इन तीनों लोगों को व्यापारी रत्न पुरस्कार से राष्ट्रीय अध्यक्ष  संदीप बंसल  ने नवाजा था कार्यक्रम का संचालन नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन  ने किया व्यापारी भाइयों ने इन तीनों व्यापारी नेताओं को फूल मालाओं से ला दिया तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू दुबे  ने संदीप पांडे को पगड़ी पहनाई तथा आदित्य श्रीवास्तव ने उनको उनका चित्र बनाकर भेंट किया संरक्षक राजेश दुबे  ने सब को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस दौरान सभी इकाई के अध्यक्षों ने इन व्यापारी नेताओं को पटका डालकर सम्मान किया इस दौरान बोलते हुए प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने कहा कि आप लोग जो सम्मान मुझको दे रहे हैं इसके असली हकदार तो आप लोग हैं आप लोग मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं तो कानपुर ग्रामीण की आवाज बनकर मैं पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं और यह गूंज पूरे प्रदेश की आवाज बन चुकी है पूरे प्रदेश के व्यापारियों की आवाज बन चुकी है जो कभी कल्याणपुर की इस धरती से आप लोगों के बीच से ही उठी थी और आज पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय है यह कल्याणपुर के व्यापारियों की आवाज पूरे प्रदेश के व्यापारियों में चर्चा का विषय है यहां की व्यापारियों की कार्यशैली चर्चा का विषय है  कानपुर नगर और ग्रामीण के व्यापारियों में जो एकजुटता हुई है  कार्यक्रम का आयोजन मंत्री पीयूष त्रिपाठी एवं रमन द्विवेदी ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज कलवानी धीरज यादव राजेश दुबे पंकज दुबे प्रशांत मौर्य अनिल शर्मा विनोद शुक्ला टीटू भाटिया पवन बाजपेई आलोक मिश्रा लकी वर्मा सौरभ मिश्रा आशु मिश्रा पप्पू गुप्ता लकी कुशवाहा सूरज शर्मा आशीष यादव गंगाराम गुप्ता मिथिलेश गुप्ता विमला कल सुबह सुमन सिंह आदि लोग मौजूद रहे!