श्री राम मंदिर के लिए चिकित्सक कर रहे हैं धनराशि समर्पित


नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक बड़ी संख्या में श्री राम मंदिर हेतु धनराशि समर्पित कर रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा के पूर्व अध्यक्ष तथा नगर के प्रसिद्ध शिशु एवं  बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रविंद्र नाथ चौरसिया तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ उमा चौरसिया ने 101000/-101000/ की धनराशि( कुल धनराशि 202000) श्री राम मंदिर हेतु समर्पित की। उन्होंने अपने चेक आई एम ए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डा प्रवीन कटियार को सौंपे। नगर के चिकित्सक बड़ी संख्या में धनराशि समर्पित कर चुके हैं और अनेक चिकित्सक आरटीजीएस के माध्यम से भी धनराशि समर्पित कर रहे हैं।