अल्लाह उसके महबूब के करम,ख़्वाजग़ाने चिश्त ख़ुसूसियत के साथ सरकार ग़रीब नवाज़ के फैज़ान से हर साल की तरह इस बार भी 6 रजब,मुताबिक 19 फरवरी,2021 बरोज़ जुमा को सरकार ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का उर्स सिर्फ हिन्दुस्तान मे ही नही बल्कि सारी दुनिया मे पूरी शानो शौक़त के साथ मनाया गया।
फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन (रजि.)कानपुर उ.प्र.की जानिब से तमाम आलमे इंसानियत को अता-ए-रसूल,नाइबे मुस्तफा,सुल्तानुल हिन्द,शहंशाहे हिन्दुस्तान सय्यदी सरकार सय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती,संजरी अजमेरी अलमारूफ सरकार ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का उर्स बहुत बहुत मुबारक।
हर साल की तरह इस बार भी एसोसिएशन की जानिब से सबीले ग़रीब नवाज़ व इस्तकबाले जुलूसे ग़रीब नवाज़ का कैम्प लगाकर एहतिमाम व इंतिज़ाम अपनी तमाम तर रानाईयों से चमन गंज,मेहम्मद अली पार्क,स्टेट बैंक के पास कानपुर मे हुआ।जिसमे सबीले ग़रीब नवाज़ मे शरबत और गुलपोशी व फूलों की बारिश करके जुलूस का इस्तकबाल किया गया जिसमे सैकड़ो लोगों ने सबीले ग़रीब नवाज़ का शरबत पीकर शिकमसैर हुए । तमाम आशिकाने ख़्वाजग़ाने चिश्त व सरकार ग़रीब नवाज़ मुख्य रूप से एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती,संगठन मन्त्री सय्यद फैज़ अज़ीज़ी,शाह आज़म बरकाती,मोहम्मद हसीन,सद्दाम अहमद,नूर आलम चिश्ती,मोहम्मद कामिल,मोहम्मद वासिफ आदि ने शिरकत की।